उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुलेआम धमकी दी है। गैंग ने सौरभ से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए, यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है। यह धमकी भरा पत्र सीधे सौरभ जोशी के घर पहुंचा और उसे महज पांच दिनों के भीतर रकम देने का अल्टीमेटम दिया गया है। पत्र में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि अगर सौरभ ने रकम नहीं दी या पुलिस में शिकायत की, तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को निशाना बना लिया जाएगा। पत्र में यह भी लिखा था कि “हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे, और एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। पत्र में खुद को करन बिश्नोई बताते हुए, गैंग के सदस्य ने सौरभ को उनके इंस्टाग्राम आईडी का विवरण भी दिया, जिससे वह सीधे संपर्क कर सकते थे। “जय महाकाल” के नारे के साथ पत्र का समापन किया गया था, जो इस गैंग की क्रूरता और असरदार दबंगई का प्रतीक है। लारेंस गैंग की इस धमकी से सौरभ और उनके परिवार के बीच खौफ का माहौल है। सौरभ ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने न केवल हल्द्वानी बल्कि उत्तराखंड के पूरे यूट्यूब समुदाय को भी चौंका दिया है।
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड