टीम इंडिया का यह क्रिकेटर हल्द्वानी पहुंचा, खेलप्रेमियों ने किया स्वागत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज सोमवार को हल्द्वानी के जीएनजी क्रिकेट एरिना हल्द्वानी में पहुंचे। आरपी सिंह 2 दिन से कुमाऊं की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। मैदान में 20 मिनट युवा खिलाड़ियों से मिलने के उपरांत वे कैंची धाम दर्शन करने को निकल पड़े,उन्होंने उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों की जबरदस्त प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। हल्द्वानी आगमन में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों युवा खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया और युवा खिलाडी ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। आरपी सिंह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी-20 वर्ड कप टीम के सदस्य रहे है। 58 वनडे ओर 14 टेस्ट और 10 टी 20 मैच भारत के लिये खेले है,आर पी सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 13 रन देकर 4 विकेट लिये है। उनका स्वागत करने वालों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,लीला कांडपाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, अमित कांडपाल,जगमोहन बगडवाल, नवीन टम्टा, तेजू बघेल,मोनू तिवारी,अमर पाल, सुनील साह,विशाल भोजक, मनोज भट्ट, नरेंद्र अधिकारी, निश्चल जोशी, जीएनजी के मैनेजर दिग्विजय कनवाल, नितिन कुमार, मनोज पंत ने उनका स्वागत किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here