समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर से बैंक मैनेजर की पत्नी के बैग से तीन तोले की सोने का हार चुराने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला सोने का हार चोरी करने के बाद से फरार चल रही थी। जिसे अब पुलिस ने चोरगलिया क्षेत्र से चोरी के हार और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बीती 14 अक्तूबर को पंचवटी कॉलोनी निवासी पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक विकास जोशी की पत्नी अन्न प्राशन कार्यक्रम में सम्मलित होने से पहले ब्यूटी पार्लर गई थीं। उनके साथ जेवरात भी थे। इसी बीच आवास-विकास निवासी जसलीन कौर उर्फ प्रीति सर्वे टीम का हिस्सा बनकर ब्यूटी पार्लर पहुंची। यहां उसने बैंक अधिकारी की पत्नी के पर्स से सोने के तीन तोले का हार पर हाथ साफ किया और फरार हो गई। इसके बाद घर पहुंचकर कूड़ेदान में उसे छिपा दिया। पुलिस ने चोरी हुए हार को तो घटना के दिन ही बरामद कर लिया था, लेकिन महिला आरोपी फरार थी। बुधवार को चौकी प्रभारी की टीम ने चोरगलिया रोड स्थित नंधौर द्वितीय गेट के पास से महिला को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में सामने आया कि महिला के खिलाफ पहले से ही चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश पर महिला को जेल भेज दिया गया है।