नैनीताल जिले में यहां दिनदहाड़े नगदी, सिलेंडर चोरी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मोबाइल, नगदी और गैस सिलेंडर उड़ा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने चोरी के खुलासे की मांग की है। लोगों के मुताबिक बिंदुखत्ता के शांतिनगर टूटीपुलिया क्षेत्र में विगत एक साल से हो रही दिनदहाड़े चोरी की वारदातें और उनमें किसी का भी अभी तक खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने ग्राम सभा अध्यक्ष उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में बिंदुखत्ता चौकी पर पहुंचकर अपना आक्रोश जताया और शीघ्र ही इन चोरी की वारदातों का खुलासा करने एवं क्षेत्र में बाहर से आकर व्यापार, फेरी करने वाले और राजमिस्त्री,मजदूरों एवं संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कराए जाने को ज्ञापन सौंपा। बीती 11 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे एमके मेगा मार्ट शान्तिनगर के साथ लगी फास्ट फूड की दुकान खुली ही थी दुकानदार साफ सफाई करके अपनी दुकान का सामान लेने मार्ट में गया था तभी दक्षिण दिशा से एक सफेद टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक आए और थोड़ा आगे जाकर बाइक वापस मोड़ कर फास्ट फूड की दुकान पर रुक गए। पीछे बैठा युवक उतरा तेजी से दुकान के अंदर जाकर चार्जिंग पर लगा मोबाइल, पांच हजार रुपए और भरा हुआ गैस सिलेंडर उठाकर लाया और बाइक पर बैठ कर दोनों वहां से फरार हो गए।‌ सीसीटीवी फुटेज देखकर पता चला कि वे शान्तिपुरी नं 2 मेन बाजार से होते हुए किच्छा की ओर निकल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here