समाचार शगुन उत्तराखंड
हरिद्वार जनपद के जिला कारागार रोशनाबाद में बीती शुक्रवार देर रात दो कैदी रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस कैदियों की तलाश में जुट गई। वहीं, कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश रोशनाबाद जेल में बंद थे। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था तो राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है।
कहा जा रहा है जिस वक्त ये दोनों कैदी फरार हुए उस दौरान जेल परिसर की रामलीला में माता सीता के हरण का मंचन हो रहा था। ऐसे में वीर बजरंगबली की बानर सेना माता सीता की खोज में निकली ही थी कि पीछे पीछे दो कैदी जो बानर बने थे, फरार हो गए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि गंभीर अपराधों के दोषियों के प्रति जेल प्रशासन ने इतना ढुलमुल रवैया क्यों अपनाया। आप रामलीला कीजिए लेकिन कम से कम रावण रूपी कैदियों को तो पकड़ कर रखिए।