हल्द्वानी में 3 अक्टूबर को निकलेगी राम बारात, रूट इस तरह रहेगा डायवर्ट

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में कल गुरुवार को रामबारात निकाली जाएगी। इसके चलते शहर में रूट डायवर्ट रहेंगे।

 

डायवर्जन प्लान कल तीन अक्टूबर को समय 14:30 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

1- अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित समस्त छोटे-बड़े वाहन अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।

2- बरेली रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- जब शोभायात्रा कालाढुंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन नवाबी रोड तिराहा /अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा / तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को आयेंगी व कालाढुंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज स्टेशन जा सकेगी।

रामपुर रोड व बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की निजी, इंटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आई०टी०आई० तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी।

काठगोदाम से शहर की ओर आने वाले वाहन

कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा / चम्बल पुल से ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here