राज्य आंदोलनकारियों ने बापू, शास्त्री और शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने आज बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया।‌ साथ ही मुज्जफरनगर रामपुर तिराहे के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के अलावा मुज्जफरनगर रामपुर तिराहे के राज्य आंदोलनकारी शहीदों के चित्रों मैं पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही राज्य आंदोलनकारी शहीदों की कुर्बानी को याद किया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, जगमोहन चिलवाल, केदार पलड़िया, बालम सिंह बिष्ट, पंकज सुयाल, चंद्रशेखर भट्ट, कैलाश तिवारी, बृज मोहन सिजवाली, आफताब हुसैन, दीपक रौतेला, माधो देउपा, अविनाश गोयल, रवि गुप्ता, विनय सिंह चौहान, योगेश कांडपाल, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, नरेश कांडपाल, जेडए वारसी, आफताब आलम आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here