समाजसेवियों ने भीमताल ब्लाक के पांच स्कूलों के बच्चों को जलपान कराया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के पांच विद्यालयों के बच्चों को 2 अक्टूबर के मौके पर खाद्य सामग्री वितरित की। समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर अमित रस्तोगी, हरीश जोशी, संतोष बल्यूटिया, प्रेमा राणा, अशोक कटारिया, मयंक शर्मा, डीडी पांगती ने भीमताल ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा, पनिया मेहता विद्यालय पनिया बोर विद्यालय ओखलाढूंगा प्राइमरी विद्यालय सिरोड़ी विद्यालय के 150 बच्चों व स्टाफ को फ्रूटी, चॉकलेट, बिस्किट, ब्रेड पकोड़ा, समोसे बांटे।

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रतन खपा, सुमन त्रिपाठी, सुशीला परवाल, ललित मोहन बेलवाल, शांति चंद ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अध्यापक ललित मोहन तिवारी, कपिल कुमार तिलारा, दीप्ति दिगारी, प्रमोद त्रिपाठी, नीरज देवतुल्य, मंजू जोशी समेत अभिभावक हीरा संभल, ललित मोहन संभल, गोधन संभल, चंदन सिंह संभल, पूरन संभल, कैलाश संभल, लक्ष्मण सिंह संभल, महेश संभल, अनिल संभल आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here