समाचार शगुन उत्तराखंड
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज मंगलवार को पूरे ब्लॉक में कर्मचारी व शिक्षकों ने अपने कार्यालय, विद्यालयों में काले फीते बांधकर कार्य किया और एन पी एस,यूपीएस के आदेश की प्रतियां को जलाया भी गया। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में ऐसे ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने कहा 2004 में वाजपेई सरकार द्वारा कर्मचारी शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी करते हुए न्यू पेंशन स्कीम को लाया गया और उसके 20 साल पश्चात मोदी सरकार द्वारा यूपीएस स्कीम लाई गई है यह दोनों ही पेंशन संबंधी स्कीम कर्मचारी शिक्षकों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है हमारी एक ही मांग है पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए ।उन्होंने कहा सिर्फ पुरानी पेंशन योजना में ही कर्मचारी शिक्षकों के सारे हित हैं ।बैठक को संबोधित करते हुए उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोला ने कहा आज सबको एकजुट होने की जरूरत है ताकि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम एक मजबूत आंदोलन खड़ा कर सके इस मौके पर मनोज जोशी, चंद्र प्रकाश खाती, संत सिंह दिनेश निखुरपा, शैलेंद्र भट्ट, नफीस अहमद,बालकृष्ण चंद,संजीव कुमार, प्रदीप शर्मा नरेश सागर, जया बाफिला, उषा पवार मौजूद रहे।