समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के थाना खनस्यूं में युवक से पिटाई के मामले में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश पनेरू और ग्रामीणों का धरना आज शनिवार को पांच दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई करने वाले दरोगा सादिक हुसैन के खिलाफ एनसीआर दर्ज करने के बाद यह निर्णय लिया। पनेरू ने युवक को पीटने के मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की भी मांग की है। उन्होंने मांग की अनदेखी किए जाने पर पांच दिन बाद धरना प्रदर्शन दोबारा शुरू करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों खनस्यूं थाने के दरोगा सादिक हुसैन और सिपाही ने स्थानीय युवक मनमोहन सिंह को बुरी तरह पीट दिया था। इसके खिलाफ कांग्रेस नेता पनेरू बीते गुरुवार से बुद्ध पार्क में क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना पर बैठे थे। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान उनकी और पुलिस अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई थी। शुक्रवार की रात पीड़ित की तहरीर पर दरोगा सादिक हुसैन के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली गई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दरोगा की बर्खास्तगी की मांग भी की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में संजय परगाई, दीपक मेवाड़ी, छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, सुशील भट्ट, नरेन्द्र बर्गली आदि शामिल थे।