एसएसपी से मिले हल्द्वानी विधायक, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज मंगलवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा से शिष्टाचार भेंट की और हल्द्वानी की विभिन्न समस्याओं व सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, और नागरिक सुरक्षा जैसे प्रमुख विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हल्द्वानी को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात समस्याओं को हल करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट और पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने शहर के विकास और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन से निरंतर सहयोग की बात कही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here