नैनीताल जिले की शिक्षिका को मिलेगा उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जनपद नैनीताल, ब्लॉक-कोटाबाग (संकुल-कालाढूंगी) में दूरस्थ स्थित विद्यालय राजकीय जूनियर हाईस्कूल विजयपुर में कार्यरत विज्ञान अध्यापिका डॉ.श्वेता मजगाॅई प्रतिष्ठित उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2024 (Uttarakhand Vigyan Shiksha Prasar Samman-2024) से सम्मानित होंगी।

शिक्षिका श्वेता मजगाई।

उन्हें 28 सितंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन में ये सम्मान दिया जाएगा। डॉ.श्वेता मजगाॅई सहायक अध्यापक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें राज्य में नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यूसर्क द्वारा यह सम्मान राज्य में विज्ञान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा सामाजिक चेतना के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु दिया जाता है। डॉ.श्वेता मजगाॅई विगत वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित, वैज्ञानिक शैक्षणिक गतिविधियों तथा नवाचारी गतिविधियों में छात्रों के साथ प्रतिभाग करती रहती हैं। वह बच्चों को नवाचार के माध्यम से शिक्षण कराती हैं उनका जो शिक्षण कार्य है वह जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल, ऑडियो विजुअल ऐड्स, लर्निंग बाई डूइंग तथा नवाचारों पर आधारित होता है जिससे कि बच्चों को विज्ञान विषय को आसानी तथा स्थाई रूप से सीखने में सहायता मिलती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलवंत सिंह, रेनू ढौंढियाल, विद्यालय परिवार व उनके सहकर्मियों ने उनकी उपलब्धि हेतू शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here