उत्तराखंड में इस जिले के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

0
2138
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
पौड़ी गढ़वाल जिले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल ने आज 22 सितम्बर रविवार को अवगत कराया है कि बीती 21 सितम्बर को प्रातः 7:00 बजे खोली तोक ग्राम ठांगर पट्टी लंगूर वल्ला-1 तहसील जाखणीखाल में बाघ ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया था। रा०प्रा०वि० ठांगर के परिसर के अत्यन्त समीप बाघ की सक्रियता दिखाई दे रही है। बाघ की बढ़ती सक्रियता के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल ने विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों राइंका कैण्डुल ठांगर, राप्रावि कैण्डुल, राप्रावि ठांगर, राप्रावि डलग्वाडी, राप्रावि नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा मे दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया। इस पर डीएम आशीष चौहान ने विकासखंड के स्कूलों में 23 व 24 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here