हल्द्वानी में गौला पुल को लेकर कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में गौला पुल पिछले दिनों भारी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से पुल में आवाजाही पूरी तरह बंद है। इसके कारण गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर जाने वाले वाहनों को काठगोदाम होते हुए जाना पड़ रहा है। इस परेशानी को देखते हुए आज तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौलापार गौला पुल के पास चौराहे में विशाल प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज एक साथ शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन, NHAI और सरकार पर आरोप लगाया है कि जब पिछली बार 9 करोड़ 65 लाख रुपए से गौला पुल में एप्रोच रोड का कार्य हुआ तो आखिर वह इस बार कैसे पानी में बह गया। उसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा जल्द से जल्द इस पुल को खोले जाने की मांग करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि गौलापार से हल्द्वानी आने के लिए अब गरीब लोगों को तीन गुना से ज्यादा किराया वहन करना पड़ रहा है। यही हाल काश्तकारों का है जिनको अपनी सब्जी मंडी में ले जाने के लिए पैदावार की लागत का सारा पैसा ढूलान में ही खर्च करना पड़ रहा है। धरना देने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद महेंद्रपाल, हल्द्वानी विधायक सुमित् ह्रदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरेंद्र बोरा, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, राजेंद्र खनवाल, खजान पांडे, नीरज रैकवाल, अर्जुन बिष्ट आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here