हल्द्वानी विधायक ने डीएम पर लगाया भेदभाव का आरोप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी और भेदभाव किया जा रहा है। यह आरोप हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने लगाएं हैं। विधायक ने कहा कि खनन न्यास निधि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय को भेजे थे, लेकिन अब तक उन पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

विधायक सुमित हृदयेश।

प्रशासन का यह रवैया हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास है। हल्द्वानी में तोड़फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं, उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है। विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। हल्द्वानी के विकास को इस तरह अवरुद्ध करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विधायक की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here