समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस ने स्कूटी से चरस की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। चौकी मण्डी क्षेत्र में अर्जुनपुर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी (एक्टिवा DL-12SM-3273) की जांच के दौरान उसकी डिग्गी से 2.407 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में स्कूटी के चालक जोगा सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह, ग्राम नामिक, थाना नाचनी, जिला पिथौरागढ़ व हाल निवासी गोरापडाव हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिसे यह चरस की डिलीवरी देनी थी उसे उसका साथी कुंदन रौतेला निवासी कैमू पोस्ट गोगिना बागेश्वर जानता है चरस कहां से आई इस बारे में भी कुंदन ही जानता है। इधर पुलिस कुंदन की तलाश कर रही है।