भाजपा सरकार क्यों है दो साल से मौन, अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य दोषी वीवीआईपी है कौन, देखें कांग्रेस के प्रदर्शन का वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या के दो साल पूरे होने पर को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रखा। इस दौरान उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम सार्वजनिक किये जाने, अंकिता को न्याय दिलाने जैसी मांगें उठाईं। आज बुधवार 18 सितंबर को अंकिता भंडारी की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया मौन उपवास। मौन उपवास के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी और उन्हें जान से मारने की धमकी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में भाजपा का पुतला भी फूंका। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को गुजरे हुए दो साल हो गये हैं और भाजपा सरकार VVIP का नाम सार्वजनिक करने के मामले में मौन है, CBI जांच की मांग पर भी मौन है।

इस मौन से भाजपा सरकार को जगाने और बहन अंकिता को न्याय दिलाने के दृढ़ संकल्प संग कांग्रेसी मौन उपवास कर उत्तराखंड की बेटी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह भाजपा का असली चरित्र है। यह सिर्फ एक नेता पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने की एक कोशिश है, जिसे हम कभी सफल नहीं होने देंगे। मौन उपवास कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, गोविंद बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगडवाल, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, कमला सनवाल, जया कर्नाटक, शोभा बिष्ट, भागीरथी बिष्ट, नीमा भट्ट, राधा आर्य, दीपा बिष्ट, भगवती जोशी, रमा शर्मा, मीनाक्षी नयाल, विमला सांगूड़ी, दीपा टम्टा, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा, रेनू तोमर, पुष्पा मेहता, राजो टंडन, निर्मला जोशी, जया पाठक, मुन्नी पंत, पुष्पा नेगी, पुष्पा सम्मल, माया, शशि वर्मा, माला, गोविंदी लोबियाल, संगीता, प्रीति आर्य, मंजू बिष्ट, हरीश मेहता, मलय बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, हरेंद्र बोरा, प्रकाश पांडे, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, पार्षद जाकिर हुसैन, कुंदन नेगी, हेमन्त बगडवाल, हेमन्त पाठक, संजय किरौला, गोविंद बगडवाल, भोला दत्त भट्ट, नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र खनवाल, मयंक भट्ट, गिरीश पांडे, सुहैल सिद्दीकी, राजेन्द्र बिष्ट (रज्जी), सौरभ भट्ट, नवीन सांगूड़ी, हेम जोशी, महेश कांडपाल, किरन माहरा, मन्नू गोस्वामी, राजा रवि पांडे, गिरीश तिवारी, मोना शर्मा, रवि जोशी, विनोद दानी, पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया, रोहित प्रकाश, महेशानंद, हेम दुर्गापाल, हरीश पनेरू, संदीप भैसोड़ा, अमित रावत, राजू सुयाल, बबलू बिष्ट, आशीष कुडाई, सन्नी सेठी, लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार पिंनु, तौफीक अहमद, सुशील डुंगरकोटी, गोविंद बिष्ट, राजू बिष्ट, चंदन बिष्ट (कानू), कौशलेंद्र भट्ट, कैलाश साह, विक्की छिमवाल, मनोज भट्ट, जीवन बिष्ट, शेरदिल, प्रदीप कुमार, सूरज बिष्ट, रक्षित शर्मा, अशोक जोशी, दिवेश तिवारी, एडवोकेट कोमल जायसवाल, नरेंद्र पनेरू, अबरार सिद्दीकी, दीप पाठक, हाजी इस्लामुद्दीन, संजू उप्रेती, संदीप जोशी, खजान पाण्डे, जिज्ञासु भट्ट, सुमित कुमार, संजय बिष्ट, जीवन कार्की, तस्कीन अहमद, सी.एम. पांडे, गजेंद्र गोनिया, एडवोकेट धर्मवीर, त्रिलोक बनोली, संजय शेखर, विक्रम रंधावा, कमलेश पांडे, नीरज तिवारी, नेत्र बल्लभ जोशी, कैलाश दुम्का, विशाल भोजक, हेमन्त साहू, हरेंद्र क्वीरा, चंदन भाकुनी, गणेश टम्टा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here