हल्द्वानी-रुद्रपुर हाइवे पर हादसा, त्योहार मनाने गांव जा रहे दो भाइयों की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी-रुद्रपुर हाइवे पर टांडा जंगल क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास बीती रविवार की रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश रामपुर के खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव अहरो निवासी सुजाहिद खां (27) व रफ्फन खां (52) दोनों आपस में चचेरे भाई थे। दोनों हल्द्वानी मंडी में फल बेचने का काम करते थे। मृतक सुजाहिद खां के पिता अफसर खां ने बताया कि रविवार की रात दोनों भाई बाइक पर सवार होकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाने के लिए गांव आ रहे थे। रुद्रपुर-हल्द्वानी के बीच में हाईवे पर कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here