हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के निर्देश पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

भारी बारिश के कारण काठगोदाम के कोल्टैक्स, ठोकर लाइन, गोलापुल क्षेत्र में नालों व गौला के उफान से कई इलाके जलभराव से प्रभावित हुए। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने निर्देश दिया कि शहर में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल जायजा लिया जाए। चूंकि विधायक सुमित हृदयेश अति आवश्यक कार्य के सिलसिले में शहर से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की जिम्मेदारी सौंपी। महानगर अध्यक्ष ने तुरंत क्षेत्र का दौरा किया और जलभराव से हुए नुकसान की जानकारी एकत्रित की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। कई इलाकों में जलभराव के कारण घरों और दुकानों को नुकसान हुआ है, जिससे लोग परेशान हैं। इस बीच हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हूं और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। प्रभावित क्षेत्रों में जितनी जल्दी हो सके राहत कार्य सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं जल्द ही मुख्यमंत्री से इस विषय पर वार्ता करूंगा और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा। इस दौरान मोहन सिंह बिष्ट , प्रदीप बिष्ट, शमशाद, प्रदीप कुमार, उदित कारायत सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here