समाचार शगुन उत्तराखंड
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले 14 सितंबर से शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन होगा। यह जानकारी संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने दी। मठपाल ने बताया कि संगठन 2 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन चला रहा है। इसी क्रम में 2 सितंबर सोमवार को प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहे। के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। 2 सितंबर को सभी राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहे।
5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए सम्मान समारोहों का बहिष्कार किया गया।। 6 सितंबर को प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर हजारों शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी द्वारा देहरादून निदेशालय में धरना किया गया। 10 सितंबर से देहरादून निदेशालय में क्रमिक अनशन जनपदवार किया जा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को विद्यालयों में शिक्षण कार्य छोड़कर मजबूरन यह फैसला लेना पड़ रहा है।