हल्द्वानी में गड़बड़ी मिलने पर विकास प्राधिकरण ने इस होटल को सील किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में स्वीकृत मानचित्र से इतर कराए जा रहे निर्माण कार्य के चलते होटल को सील कर दिया है। इस होटल में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के साथ कई दुकानें भी हैं। प्राधिकरण ने बैंक अधिकारियों से अन्यत्र व्यवस्था कराने को भी कहा है। इससे बैंक से जुड़े ग्राहकों को आने वाले दिनों में दिक्कत उठानी पड़ सकती है। सिटी मजिस्ट्रेट और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने बताया कि रामपुर रोड स्थित गली नंबर दो में नरेंद्र सिंह ने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराया था। मौके पर 15.90 गुणा 26.90 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्टेट बैंक आच्छादित करते हुए बेसमेंट, भूतल, प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल का निर्माण किया गया है जो कि स्वीकृत मानचित्र से अलग है। मामला संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण की टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए भवन को सीलबंद कराने की संस्तुति की थी। इस पर भवन स्वामी को छह सितंबर तक इस भवन में किए अनधिकृत निर्माण में रखे हुए सामान को हटा लेने के निर्देश दिए थे। इधर तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण के जेई रघुवीर लाल भारती ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सील करने की कार्यवाही की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here