समाचार शगुन डेस्क
भारत विकास परिषद की रुद्रपुर शाखा एवं वीर सावरकर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आज शनिवार को रुद्रपुर स्थित सिटी क्लब में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता स्वरांजलि का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमृता शर्मा एसडीएम रुद्रपुर, विशिष्ट अतिथि रजनीश सिंगला, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल, शाखा अध्यक्ष विष्णु कुमार सक्सेना, सचिव राहुल सिंघल, कोषाध्यक्ष शक्ति बाठला, वीर सावरकर शाखा अध्यक्ष शशांक गुप्ता, सचिव सनी धवन, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक संजय राधू, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक संजय खेड़ा, स्नेहा मिड्ढा, गुंजन खेड़ा एवं निर्णायक मंडल ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रक्षिता श्रीवास्तव, सुजिता नारंग एवं आचार्य विवेक वरुण का योगदान रहा। प्रतियोगिता में रुद्रपुर नगर के आठ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता दो चरणों में हुई जिसमे हिंदी एवं संस्कृत गायन में देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों को सामूहिक रूप से गाकर विद्यालयों की टीमों ने हाल को गुंजायमान कर दिया। गीत मन समर्पित तन समर्पित, भारत वंदे मातरम, क्रांति की मशाल से, जय-जय हे भगवती सुर भारती आदि सुंदर गीतों की प्रस्तुति से माहौल देशभक्तिपूर्ण हो गया। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का संचालन भारत विकास परिषद की स्नेहा मिड्ढा एवं हिमांशी अरोरा ने किया।प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायक मंडल में से रक्षिता श्रीवास्तव, सुजीता नारंग एवं आचार्य विवेक वरुण जी ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। तत्पश्चात भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा एवं प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल ने सदन को संबोधित किया एवं प्रतियोगिता के महत्व के बारे में बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया। प्रतियोगिता में हिंदी गीतों में प्रथम स्थान पाकर श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। द्वितीय स्थान पर स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही एवं रेनबो पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।संस्कृत गीतों की प्रतियोगिता में श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। द्वितीय स्थान पर रेनबो पब्लिक स्कूल की टीम रही एवं स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाकर श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज की टीम ने चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की। प्रतियोगिता की विजेता टीम श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को एवं अन्य प्रतिभागी टीमों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रॉफी ,शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दीपक अरोरा, नगर समन्वयक मनोज अरोरा, महिला संयोजिका गुंजन खेड़ा एवं श्रेया मिड्ढा, कार्यक्रम संयोजक रोहित अरोरा, सीमा बिन्दल, संजय ठुकराल, सुरेंद्र मिड्ढा, कीर्ति निधि शर्मा, संजीव अरोरा,राजकुमार बिंदल, मनोज मित्तल, राजेंद्र सहाय, अमित अरोरा, भावना कपूर, अन्नपूर्णा गुप्ता, मीनल कामरा, अनुभा गुप्ता, प्रविषि अरोरा, अनीशा अग्रवाल, श्रुति सिंगला, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, सचिव अक्षय गहलौत,जतिन अग्रवाल, शहीद ऊधम सिंह शाखा अध्यक्ष विनय बंसल, मुकेश अग्रवाल, पुनीत मित्तल, वीर सावरकर शाखा कोषाध्यक्ष सचिन सिंगला आदि उपस्थित रहे।