तराई के पीपलपड़ाव रेंज में वन तस्करों से मुठभेड़, फायरिंग में रेंजर समेत तीन जख्मी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

तराई केंद्रीय वन‌ प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में आज शुक्रवार को वन विभाग व तस्करों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्करों की ओर की गई फायरिंग में श रेंजर रूपनारायण गौतम, वन आरक्षी राहुल शर्मा व कपिल सिंह को छर्रे लगे गए। उनका रुद्रपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं वन तस्करों की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली करीब आधा दर्जन से अधिक वन तस्कर जंगल में लकड़ी काटने की फिराक में है। इस पर टीम ने मौके पर छापामारी की तो वन तस्करों से आमना सामने हुआ जहां सभी वन तस्कर बाइक से लकड़ी काटने के उपकरण के साथ जंगल में पहुंचे हुए थे। टीम को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रेंजर समेत तीन कर्मियों को छर्रे लगे हैं। इस, बीच तस्कर मौके से फरार हो गए जबकि उनकी बाइक व पेड़ काटने के औजार मौके से बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here