नैनीताल जिले के सैकड़ों शिक्षक भीमताल पहुंचे और मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में दिया धरना, इंटर कालेजों में पढ़ाई ठप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष विवेक पांडे व‌ जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों जिले भर शिक्षकों ने आज शुक्रवार को भीमताल सीईओ कार्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा संगठन इस भर्ती को निरस्त कर करके ही रहेगा हम भर्ती को निरस्त किए बिना आंदोलन से वापस नहीं आएंगे। संगठन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सबको लगातार आंदोलन में सक्रिय रहने का आवाहन किया।

सीईओ कार्यालय भीमताल में प्रदर्शन करते शिक्षक।‌

संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के साथ साथ मीना पलियाल की टीम ने जन गीतों के माध्यम से वहां उपस्थित समुदाय शिक्षक समुदाय में लगातार उत्साह बनाए रखा। मठपाल ने कहा कि सरकार अगर सोचती है कि वह अपनी गलत नीतियों से हमको दबाव में दे लेगी तो यह पूरी तरह से उसकी गलतफहमी है ।हम किसी भी कीमत पर इस आंदोलन से वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 9 सितंबर को देहरादून में पूरे उत्तराखंड के शिक्षक मंडलीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करेंगे, 10 सितंबर से इस एकमात्र मुद्दे पर क्रमिक अनशन शुरू हो जाएगा और 14 सितंबर से शिक्षा निदेशालय देहरादून में आमरण अनशन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर राजकुमार चौधरी प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट प्रान्त संयुक्त मंत्री नवेन्दु मठपाल प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य डा.सोहन माजिला पूर्व महामंत्री जिलाध्यक्ष डा.विवेक पांडेय, जिला मंत्री नमिता पाठक, डा.गोकुल मर्तोलिया, मंडल अध्यक्ष डा.दिनेश जोशी जनपद कोषाध्यक्ष डा.कन्नू जोशी‌ पूर्व मंडल मंत्री, रेखा धानिक, जनपद संरक्षक,बालकृष्ण चंद,अनिल कड़ाकोटी, संजीव कुमार, सुरेंद्र लाल, कृष्णा बिष्ट, ममता जोशी, हेमलता पांडे, कुलदीप जोशी, विनय नैनवाल, त्रिलोक ब्रजवासी, भुवन चंद्र पांडेय, ललित फर्त्याल, हिमांशु पाण्डेय मित्र, डा.महेश बवाड़ी, शंकर बोरा, राजेश पांडे, गिरीश जोशी, अजीम खान समेत सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here