समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर एक बार फिर हल्द्वानी में वर्ल्ड हैवीबेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली रिंग में नजर आएंगे। 14 सितंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में आठ साल बाद द ग्रेट खली का यह दूसरा शो होगा। जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के पंजीकृत 20 रेसलर भी रिंग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हल्द्वानी शहर में एक बार फिर रेसलिंग का महामंच सजने को तैयार है। शहर के बीचोंबीच स्थित एमबी इंटर कॉलेज का मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर रेसलिंग का आयोजन होना है। सीडब्लूई नाइट ऑफ़ वारियर्स के पोस्टरों से शहर की दीवारें भी पटने लगी हैं। हल्द्वानी निवासी आयोजक और रेसलर विजय सिंह राणा ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर पूरा रेसलिंग इवेंट आयोजित होगा। इसके लिए मैदान के बीच में 4 फीट ऊंचा रिंग बनाया जाएगा। जबकि रेसलर की एंट्री के लिए 6 फीट ऊंचा रैंप होगा। रेसलर के आने पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह ही म्यूजिक, लाइटिंग और आतिशबाजी होगी। बताया कि जिस तरह से डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंग में कुर्सी, टेबल, स्टिक, ड्रम आदि का रेसलर प्रयोग करते हैं, उसी तरह से यहां इंतजाम किए गए हैं।