राजकीय शिक्षकों ने काले फीते बांध किया शिक्षण, शिक्षक दिवस समारोहों का बहिष्कार

समाचार शगुन उत्तराखंड 

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा
शिक्षक दिवस के पर सभी सम्मान समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों के बहिष्कार आह्वान का आज पूरे प्रदेश में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। हाई स्कूल इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं सुबह से ही काला रिबन बांध शिक्षण कार्य तो कर रहे हैं परंतु शिक्षक दिवस के मौके पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से उन्होंने दूरी बना ली है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के अनुसार सरकार की शिक्षकों की वर्तमान में एकमात्र मांग प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती निरस्त करो के प्रति जो बेरुखी दिख है उसके विरोध में शिक्षकों को ना चाहते हुए भी आज यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला ले शिक्षक दिवस कार्यक्रमों का बहिष्कार करना पड़ रहा है। मठपाल के अनुसार अब शिक्षक कल अर्थात 6 सितंबर को आकस्मिक अवकाश ले पूरे प्रदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि उसके पश्चात भी सरकार ने शिक्षकों की मांग निस्तारण नहीं किया तो 9 सितंबर को शिक्षा निदेशालय देहरादून में प्रांतीय और मंडलीय कार्यकारिणी के निर्वाचित और मनोनीत पदाधिकारी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करेंगे। 10 सितंबर से 13 सितंबर तक शिक्षा निदेशालय देहरादून पर क्रमिक अनुसार किया जाएगा 14 सितंबर को क्रमिक अनशन आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा ।रामनगर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार एवं ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी के अनुसार रामनगर ब्लॉक के सभी हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में आज काला रिबन बांध बहिष्कार कार्यक्रम का जबरदस्त असर रहा और कल 6 सितंबर को रामनगर ब्लॉक से बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं भीमताल मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने जा रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here