हल्द्वानी में तय समय पर नहीं किया प्लाट का सौदा, अब दे रहा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, एसएसपी को दिया शिकायती पत्र

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में प्लाट के सौदे में अनुबंध का पालन न करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है। हल्द्वानी के लोहरियासाल मल्ला शिव‌ विहार गली नंबर दो निवासी राजेश रावत ने एसएसपी को संबोधित शिकायती पत्र में कहा है कि उसने समता आश्रम गली रामपुर रोड निवासी दंपति से रानीबाग चौहान पाटा में 26 हजार वर्ग फिट के प्लाट का सौदा किया। इस पर दंपति ने 20 मार्च 2023 व इसी साल 18 अप्रैल को क्रमश: 19 लाख व 31 लाख रुपए आरटीजीएस से भुगतान कर दिया। इस बीच पूर्ण भुगतान तीन से चार महीने में देना तय हुआ लेकिन उन्होंने करार के तहत भुगतान नहीं किया। इस वजह से उनका अनुबंध नियमानुसार निरस्त हो गया। इधर अब उसे ये लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मदद के तौर पर पांच लाख विपक्षी के खाते में ट्रांसफर किए गए, यह रकम लौटाने के बजाय उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। राजेश ने कहा है कि इससे उसकी छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने एसएसपी को सौंपे पत्र में कहा है कि यह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है और उससे उन्हें जानमाल का खतरा बना है। इधर राजेश रावत ने बताया कि उन्होंने इस व्यक्ति के खिलाफ पांच करोड़ की मानहानि का भी केस कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here