हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किशोरी से छेड़छाड़, हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में 17 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। बीती शनिवार की देर रात छेड़खानी पर किशोरी ने शोर मचाया तो अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और किशोरी के परिजन एसटीएच की चौथी मंजिल पर पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के भाई ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी चाची इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती है। उनकी 17 वर्षीय बहन चाची की तीमारदारी कर रही है। बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे उसकी बहन वार्ड के बाहर गैलरी में टहल रही थी। इस बीच एक युवक वहां पहुंचा और ‌वॉशरूम का रास्ता पूछने के बहाने उसकी बहन से छेड़खानी करने लगा। आरोप यह भी है कि युवक उसकी बहन को किसी बहाने से ऊपरी मंजिल पर ले गया और वहां जबरदस्ती की गई। जब किशोरी ने शोर मचाया तो युवक के परिजनों ने धमकी भी दी। वहीं, शोर सुनकर पीड़ित के परिजन, अस्पताल के सुरक्षा गार्ड एवं अन्य लोग भी पहुंच गए। इसके बाद एसटीएच परिसर में आधी रात तक जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर मंडी पुलिस मौके पर पहुंची तो छेड़छाड़ का आरोपी युवक उलटा अभद्रता पर उतारू हो गया। पुलिस के अनुसार किशोरी के भाई की तहरीर पर जिला ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवक जावेद खान के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट और बीएनएस की धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here