समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों के साथ ही तमाम संस्थानों में शान से ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूलों में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली। इस अवसर पर नैनीताल कमिश्नरी में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के वीरों को नमन करते श्रद्धांजलि भी अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस पर आज गुरुवार को नैनीताल जिले में सुबह से ही हर्षोल्लास का माहौल रहा। स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर प्रभातफेरी निकाली।