हल्द्वानी में इस मुख्य मार्ग पर वाहन‌ खड़े किए तो होगी कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट व‌‌ आरटीओ ने दिए सख्त निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी नैनीताल रोड में काठगोदाम से नरीमन चौराहा तक सड़क किनारे खड़े होने वाले अनधिकृत वाहनों को हटाये जाने हेतु दिनांक 07.08.2024 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हल्द्वानी, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के अतिरिक्त के०एम०ओ०यू० लि० से हिम्मत सिंह नयाल, अधिशासी निदेशक एवं श्री सुरेश सिंह उसीला, चेयरमैन, सेन्ट तेरेसा स्कूल हल्द्वानी से श्री इन्दर सिंह कार्की, निर्मला कॉन्वेन्ट स्कूल हल्द्वानी से जैक्सन मसी तथा सेन्ट्रल बस ट्रान्सपोर्ट से विक्रम सिंह नेगी तथा श्री नन्दन सिंह बोरा, एवं बन्सल ट्रान्सपोर्ट से राजीव कुमार अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सभी सम्बन्धितों को अवगत कराया गया कि हल्द्वानी नैनीताल रोड में काठगोदाम से नरीमन चौराहा तक दोनों ओर बड़ी संख्या में प्राईवेट बस, स्कूल बस, केमू बस खड़ी रहती हैं जिस कारण आये दिन उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही दुर्घटनाओं की सम्भावना भी बनी रहती है.उक्त स्थान पर पार्किंग करना पूरी तरह अनधिकृत है। अतः सभी सम्बन्धित वाहन स्वामी अपने अपने वाहनों को उक्त स्थान से हटाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में वाहन प्रतिनिधियों द्वारा अपने वाहनों को अन्यत्र पार्क किये जाने हेतु उपयुक्त स्थान की तलाश करने हेतु एक सप्ताह का समय प्रदान करने का अनुरोध किया गया। जिस पर वाहन स्वामियों को एक सप्ताह का समय प्रदान करते हुये अवगत कराया गया कि एक सप्ताह के पश्चात् यदि उक्त स्थान पर पुनः वाहन खड़ा पाया जाता है तो नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here