कुमाऊं में यहां पत्रकार पर तानी पिस्टल, जान से मारने की दी धमकी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में आनंद विहार कॉलोनी निवासी पत्रकार नरेंद्र राठौर ने बताया कि बीती 29 जुलाई की दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपने साथी सौरभ गंगवार के साथ पुलिस कार्यालय कवरेज करने गया था और वापस स्कूटी से वापस जाने लगे। इस बीच अचानक कार ने ओवरटेक करते हुए पेट्रोल पंप के सामने रोक दिया। कार सवारों ने अभद्रता शुरू की और अचानक एक व्यक्ति ने साथी पत्रकार सौरभ गंगवार पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। यह देखकर उसने सिडकुल चौकी पुलिस को फोन पर जानकारी दी। लोगों को एकत्रित होता देखकर कार सवार भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पंचायत कार्यालय के सामने रोकने की फिर कोशिश की तो आरोपी पिस्टल फेंक कर फरार हो गए। आरोप था कि कार सवार दोनों आरोपियों के पास पिस्टल थी। जिसमें से फेंकी गई पिस्टल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोप था कि कार सवार आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ऐसे में दोनों ही पत्रकारों को जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही कार सवारों को चिह्नित कर आगे की जाएगी। इस मामले में पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा हू।‌

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here