हल्द्वानी विधायक ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-राज्य को कमीशन के नाम पर लूटा जा रहा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

केदारनाथ मंदिर से गायब सोने को ढूंढ़ने और आपदा प्रबंधन में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है। डबल इंजन भाजपा सरकार के राज में देवभूमि उत्तराखंड के लोग त्रस्त हैं। आपदा प्रबंधन फेल होने से पहाड़ से लेकर तराई तक हाहाकार मचा है। ऑल वेदर रोड सिर्फ नाम की ऑल वेदर रह गयी है। सड़कों का हाल प्रदेश की वर्तमान हालात को दर्शा रहा है। यह बात हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कही। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा राज में बाबा केदारनाथ के साथ भी छल किया गया, लगभग 125 करोड़ लागत के सोने के चढ़ावे का कोई अता-पता नहीं, उसे ढूंढ़ने के विपरीत भाजपा नेताओं द्वारा तरह तरह की बाते करना ऐसा है जैसे चोर चोर मौसेरे भाई। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता त्रस्त है और बेलगाम अफसरशाही ने प्रदेश में खुली लूट मचा रखी है। पहाड़ी प्रदेश होने के बाद भी पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। उचित स्वास्थ्य सेवाओ के अभाव में जनता मरने को लाचार है। सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नहीं है। सरकार द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ विनाश किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है, पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ा जा रहा है। जिससे आम जनमानस का जीवन दुश्वार होता जा रहा है। जाम के नाम पर रोड चौड़ीकरण कर हल्द्वानी शहर को उजाड़ने से बेहतर होता कि हल्द्वानीवासियों को लंबित ISBT और रिंग रोड की सौगात दी जाती। इससे हल्द्वानी बाजार के एकमात्र सुलभ शौचालय को भी नहीं तोड़ना पड़ता।सुमित हृदयेश ने कहा कि कमीशन के नाम पर प्रदेश को चौतरफा लूटा जा रहा है। सरकारी कामों की कोई देखरेख नहीं, कोई जवाबदेही नहीं। सिर्फ और सिर्फ कमीशन पर सबकी निगाहें हैं।सुमित हृदयेश ने कहा कि बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों के नतीज़ों ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है और अब निकाय और पंचायत चुनावों में भी यही ट्रेंड देखने को मिलेगा क्योंकि जनता जाग चुकी है। प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, डॉ.मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, नरेश अग्रवाल, गिरीश पांडे, दीप पाठक, संदीप भैसोडा, हरीश लाल वैध भी मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here