उत्तराखंड में सरकार के रवैए से नाराज अतिथि शिक्षकों का दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड के माध्यम विद्यालयों में नौ सालों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक ताकुला अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनीष पांडे ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि नौ साल से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई है। तमाम बार आश्वासन मिलने के बावजूद सरकार चार जुलाई 2021 में कैबिनेट में अपने ही निर्णय (अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं माना जाएगा) का शासनादेश जारी नहीं किया। वहीं वर्तमान में नियमित शिक्षकों को तबादले का लाभ देने के लिए अतिथि शिक्षकों को 70 प्रतिशत प्रतिस्थानी मानने का आदेश अल्मोड़ा समेत सभी जिलों में जारी कर दिया है। जब अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त विभाग दिखा रहा है तो अब प्रतिस्थानी दिखाकर निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

 

पांडे ने कहा कि सरकार की इस दोहरी नीति को लेकर व नौ साल से हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ सभी अतिथि शिक्षकों के साथ दो अगस्त से देहरादून में अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया है। साथ ही इस बार अतिथि शिक्षकों के साथ एक ओर छलावा सरकार ने किया है। जून माह का वेतन जो केवल 25 हजार है, उसे देने से भी मना कर दिया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश अतिथि शिक्षकों द्वारा नहीं किया गया, शासन हमेशा नये-नये शासनादेश निकालकर शोषण कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here