समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने स्ट्रीट लाइटें लगाने जैसी मांगों को लेकर आज सोमवार को नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना था कि मटर गली में स्ट्रीट लाइटें न होने से ग्राहकों के साथ ही व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विशेषकर रात्रि के समय महिलाओं से छेड़खानी व लूटपाट जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मटर गली के आसपास मंदिर, गुरुद्वारा होने के कारण यहां धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। इसके चलते भी देर रात तक मटर गली से लोगों की आवाजाही होती है। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने मटर गली में नाली बनाई थी, इस नाली पर लोहे का जाल लगाया गया था लेकिन वह चोरी हो गया है। अब यह नाली हादसे का कारण बन रही है। तमाम लोग इसकी वजह से चोटिल हो चुके हैं। बरसात में जलभराव होने के कारण नाली का पता ही नहीं चल पाता। उन्होंने गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाने, मटर गली में यूनिपोल लगाने जैसी मांगेें भी उठाई। इस पर नगर आयुक्त ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री अतुल गुप्ता, विनोद कुमार अग्रवाल, परविंदर सिंह नागपाल, लक्ष्मी नारायण, त्रिलोक चंद्र गुप्ता, प्रेम चौधरी, वकार अहमद, नासिर हुसैन सिद्दीकी, जुहैब अनवर, मयंक वाष्र्णेय, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सूरज नगदली, कृष्णा अग्रवाल, सोनू पासी, अजय गुप्ता, आन सिंह पडियार, सरफराज हुसैन सिद्दीकी, कमल कुमार आदि शामिल थे।