समाचार शगुन उत्तराखंड
सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की विभागीय जांच खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी, जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी। इस क्रम में आज शुक्रवार 12 जुलाई को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर जनपद हरिद्वार अयाजुद्दीन को शिकायतकर्ता से 10,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की जारी रही है ।