समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने हल्द्वानी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप जल संस्थान में कार्यरत आउटसोर्स श्रमिकों के वेतन, महंगाई भत्ते में वृद्धि किये जाने की मांग की है। उनका कहना था कि आउटसोर्स कर्मियों को जून का वेतन व वर्ष 2023 से महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है और न ही शासन ने एक अप्रैल 2024 से बड़े हुए वेतन का भुगतान किया है। संघ के सचिव पवन कुमार ने बताया कि बीती 28 जून को देहरादून मुख्यालय में संगठन से वार्ता हुई थी, इसके बाद मुख्यालय की ओर से मानक के अनुसार वेतन आदि दिए जाने के आदेश जारी किये गये थे लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने चेताया कि यदि जून माह का बढ़ा हुआ वेतन, महंगाई भत्ते का भुगतान 13 जुलाई तक न किया गया तो संघ अगली कार्यवाही को बाध्य होगा।