समाचार शगुन उत्तराखंड
कुमाऊं में लगातार बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये। इसके मद्देनजर कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत और डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने आज सोमवार आठ जुलाई को ट्रैक्टर पर बैठकर खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने खटीमा बाजार, नगला तराई गांव, मेलाघाट जमौट, प्रतापपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लोग संयम व धैर्य से काम लें, सभी को राहत पहुंचाई जाएगी। इस बीच ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि सुबह से ही राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। अभी तक प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ ने क्षेत्र के लगभग 500 लोगों को सुरक्षित निकाला। कुछ लोग रिश्तेदारों के यहां चले गए, वहीं अन्य को राहत शिविरों में ठहराया गया है। जो घर में रहकर ही पानी के कम होने का इंतजार कर रहे है उन्हें खाना-पानी दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजीवनगर अमाऊ, पकड़िया, प्रतापपुर व तराई नगला क्षेत्र में पानी भरा हुआ था, सभी जगह राहत बचाव कार्य किया गया, एडीएम, एसडीएम वहीं कैंप कर रहे हैं।