समाचार शगुन उत्तराखंड
अनाथ गरीब बच्चियों के लिए रामनगर में खुला सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास। बालिकाओं के लिए यह छात्रावास पीएमश्री अ.उ.रा.का.इ.का. खताड़ी रामनगर में संचालित होगा। इसी माह प्रवेश दिलाकर बालिकाओं की विधिवत पढ़ाई शुरू हो जाएगी। गरीब, बेसहारा बच्चों की शिक्षा के लिए सायंकालीन स्कूल संचालित करने वाले रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए आशा की है कि इससे अपवंचित वर्ग की बच्चियों के जीवन में शिक्षा की रोशनी आएगी।