समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सड़क हादसे में मारे गये हल्द्वानी डिपो के परिचालक मनीष मिश्रा के परिजनों को आज गुरुवार चार जुलाई को करीब 1.84 लाख लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह राशि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से जुटाई गई है। रोडवेज कर्मचारियों ने धनराशि का चेक मिश्रा के हल्द्वानी उजाला नगर स्थित आवास पर जाकर सौंपा। इस मौके पर डिपो की वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक व यातायात निरीक्षक विद्या जोशी, वरिष्ठ लिपिक उमेश जोशी, ललित मोहन जोशी, कौशल जोशी, अनंत अग्रवाल आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली जा रही रोडवेज बस बिलासपुर चीनी मिल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसमें कंडक्टर मनीष की मौत हो गई थी। मनीष की कुछ महीने पहले ही परिवहन निगम में नौकरी लगी थी।