समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उमस भरी गर्मी में हो रही विधुत कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राजेन्द्रनगर राजपुरा समेत पूरे शहर में घंटों की बिजली कटौती से लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए लोगों ने बीती रविवार की देर रात युवा नेता हेमन्त साहू की अगुवाई में मोमबत्ती जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर साहू ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सर्पदंश की घटनाओं से लोगों में भय बना है कि कहीं अंधेरे में कोई अनहोनी न हो जाये।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति आर्या ने कहा कि बिजली कटौती की वजह से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आन्दोलन किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में अनीता बाल्मीकि, सोनी जाटव, चंचला मिस्त्री, राजमाल बाल्मिकी, अंकित कुमार, नवल आर्या, मनीष साहू, दीपक प्रजापति, सुशील रॉय, ऐंजल, काजल आर्या, निखिल साहू आदि शामिल थे।