समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के ज्योलिकोट में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने गये 24 वर्षीय मोहित नाम के युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भूतबंगला क्षेत्र निवासी मोहित आर्या पुत्र पूरन चंद्र आर्या आज बुधवार 27 जून की सुबह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल की तरफ घूमने निकला था। रास्ते में ज्योलिकोट में उनका प्लान नहाने का बन गया। वहां नहाने के दौरान पानी में डूबने से मोहित की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। पिछले वर्ष भी यहां एक स्थानीय युवक की नदी में डूबने से मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने यहां पर नो एंट्री का बोर्ड भी लगाया था। उसके बाद भी यहां युवक नदी में नहाने पहुंच रहे हैं।