समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आंधी व बारिश से हल्द्वानी व आसपास तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में बारिश से जहां राहत मिली है, वहीं बेतालघाट व ओखलकांडा में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। यहां देर रात गई बिजली के आज शाम तक बहाल होने का अनुमान है। इधर हल्द्वानी में बारिश के बाद बिजली का लोड कम हुआ है। गुरुवार को ओवरलोडिंग न होने से लाइनें ब्रेक डाउन नहीं हुईं। हालांकि लालकुआं क्षेत्र में बिजली लाइनों में पेड़ों की टहनियां गिर जाने के कारण आपूर्ति बाधित रही।
आंधी के साथ हुई बारिश से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में तापमान में गिरावट आई है। लंबे समय से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। बीते बुधवार की रात आंधी व बारिश के बाद गुरुवार सुबह भी राहत की बारिश हुई। तापमान में गिरावट आने से बिजली का लोड भी कम हुआ। इधर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि लोड कम हुआ है, ओवरलोडिंग से ब्रेकडाउन की सूचना नहीं है। हालांकि आंधी के कारण लाइनों में पेड़ों की टहनियां गिर जाने से लालकुआं क्षेत्र में विद्युतापूर्ति बाधित हुई। उन्होंने बताया कि जिले के बेतालघाट व ओखलकांडा में बिजली प्रभावित हुई है। यहां बिजली पोल टूट गये हैं। मरम्मत का काम आज सुबह से ही शुरू कर दिया गया है। हालांकि 11 केवी लाइन से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में शाम तक आपूर्ति दुरुस्त होने की संभावना जताई।