कुमाऊं में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की मौत 

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं के रामनगर में मां-बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों शवों के पास जहरीला पदार्थ मिला है। जिससे दोनों के जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान नंदा देवी (65) पत्नी स्व.जगत सिंह और सुरेंद्र सिंह (42) निवासी नया झिरना प्लाॅट नंबर 12 के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मां-बेटे बीती मंगलवार सुबह से लापता थे। शाम करीब पांच बजे पड़ोस में रहने वाली एक युवती जंगल में आम तोड़ने के लिए गई थी। जंगल में युवती ने दोनों के शव पड़े देखे और इसकी सूचना तत्काल आसपास के लोगों को दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। बताया गया कि मृतका का छोटा बेटा देवेंद्र पीएसी में जवान है। जो रुद्रपुर में तैनात है। बताया जा रहा है देवेंद्र पांच दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। देवेंद्र का भाई मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अविवाहित था। इधर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएसी जवान देवेंद्र की पत्नी अपनी सास और जेठ के साथ ही रहती थी। जांच में सामने आया की देवेंद्र की पत्नी की किसी बात को लेकर अपनी सास से कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते नंदा देवी ने सोमवार से खाना नहीं खाया था। जिस पेड़ के नीचे से शव मिले हैं वहां जहर की गोलियां भी मिली है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के चलते मां बेटे के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here