समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी महिलाओं ने आज मंगलवार 18 जून को निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर राहगीरों को शर्बत बांटा। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शर्बत वितरण कार्य की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री शांति जीना, जिला उपाध्यक्ष विनीता शर्मा, सिद्धि सुयाल, महामंत्री उर्वशी बोरा, रेनू टंडन, मीना सेठ, सुरभि मेहरोत्रा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।