हल्द्वानी: सुबह वॉक के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले‌ वरिष्ठ नागरिक सम्मानित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में वॉक ग्रुप हैड़ाखान रोड के सदस्यों ने गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर बीत रविवार को हैड़ाखान रोड स्थित दो किलोमीटर माइलस्टोन में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति के ग्रुप के सदस्यों ने पर्यावरण, वन, जल, हिमालय, हिमालय संरक्षण का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नागरिक जो लोगों को सुबह घूमने के लिए प्रेरित करते हैं उन्हें सम्मानित किया गया। इनमें 84 वर्षीय दीवान सिंह को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।‌ इनके अतिरिक्त सरदार जीत सिंह, सरदार नानक सिंह अधिवक्ता एवं पूर्व (जीडीसी उधम सिंह नगर), बीडी पांडे एवं प्रमुख होटल व्यवसायी मनमोहन सिंह बिष्ट को भी समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ग्रुप के सदस्यों ने उत्तराखंड की प्रथम पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सरिता बल्यूटिया को भी सम्मानित किया। सभा में विचार रखते हुए समिति के सचिव एनडी तिवारी ने बताया कि दीवान सिंह की प्रेरणा से नई पीढ़ी समग्र स्वास्थ्य के साथ ही अपने व्यक्तित्व का निर्माण भी कर रही है। कुमाऊं ट्रांसपोर्टर यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि प्रातः कालीन भ्रमण को एक आंदोलन के रूप में व्यापक पहचान दिलाने में इन सब वरिष्ठ जनों के प्रयासों की लिए उनकी  सराहना करते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ आयकर अधिकारी धीरज कुमार ने‌ कहा कि इन सब वरिष्ठ लोगों का अनुकरण करते हुए नई पीढ़ी समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण द्वारा जनचेतना की अलग जगाते हुए को समाज को प्रेरित कर रही है । इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए हैडाखान रोड में जंगली जानवरों के लिए एक जल कुंड का निर्माण करवाने पर महेश बिष्ट को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभा का संचालन हरजीत सिंह चड्ढा (सोनू) ने किया। इस अवसर पर गौरव महतोलिया, ललित कर्नाटक, अतुल महेश्वरी, मनीष गौड़, केडी उपाध्याय के अलावा तमाम लोग मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here