समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में समाजसेवियों ने छह महीने में 72 लावारिस शवों का दाह संस्कार करवाकर पुण्य का काम किया है। खुद के खर्च पर यह कार्य कर समाजसेवियों ने मिसाल कायम की है। शहर के समाजसेवी हेमंत गोनिया, अमित रस्तोगी, हरीश चंद्र जोशी, मोहन शर्मा, मयंक शर्मा, वंश गोनिया, मनोज जोशी, दिनेश सिंह, संजय जायसवाल आदि ने 6 माह में 72 लावारिस शवों का रानीबाग चित्रशिला घाट स्थित विद्युत शव दाह गृह में अंतिम संस्कार करवाकर उनकी आत्मा को शांति पहुंचाई है। समाजसेवी हेमंत के अनुसार इस काम में करीब चार लाख रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में न तो उन्हें किसी एनजीओ की मदद मिली और न ही किसी प्रकार की सरकारी मदद। समाजसेवी खुद के सहयोग से ही इस पुण्य काम को कर रहे हैं।