समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला नैनीताल के पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार 14 जून को मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल से मुलाकात की और प्रारंभिक शिक्षा एवं शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान की मांग उठाई। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को सौंपे 7 सूत्रीय ज्ञापन में तीनों संवर्ग में पदोन्नति सूचियां जारी किए जाने, चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, जनपद में रिक्त विद्यालय के सापेक्ष तत्काल समायोजन किए जाने, मॉडल विद्यालयों में पद स्थापना हेतु पूर्व में कराई गई परीक्षा एवं काउंसलिंग के पश्चात शीघ्र ही परीक्षा फल जारी कर मॉडल विद्यालयों में पद स्थापना आदेश निर्गत किए जाने स्थाईकरण सूची जारी कर अवशेष देयकों आदि लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सोनी ने शीघ्र ही संघ के मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान की सूचियां एक सप्ताह के भीतर निर्गत किए जाने तथा मॉडल विद्यालय हेतु पद स्थापना आदेश निर्गत किए जाने एवं पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र गतिमान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा, मनोज तिवारी बंशीधर कांडपाल, मदन मोहन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह सैनी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।