लालकुआं: गौला के जंगल में पेड़ से लटकता मिला आईटीबीपी के जवान का शव, कुमाऊं के इस जिले का रहने वाला है मृतक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के लालकुआं में संदिग्ध परिस्थितियों में गौला के जंगल में पेड़ से आईटीबीपी के जवान का शव लटकता हुआ  मिलने से हड़कंप मच गया। इस खबर से आइटीबीपी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार 13 जून की दोपहर को गौला रेंज के वन कर्मियों ने हिरण बाबा मंदिर के पीछे गौला के जंगल में एक पेड़ की टहनी से लटकता हुआ युवक का शव देखा तो घटना की सूचना लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी।‌ मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी एवं पुलिस कर्मियों ने मृतक के संबंध में आसपास पूछताछ शुरू की और शव को नीचे उतारा।
पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान आईटीबीपी के जवान चंदन कुमार पुत्र किशन राम उम्र 26 वर्ष मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने आईटीबीपी की बटालियन को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here