कुमाऊं में यहां पति-पत्नी की नदी में डूबने से मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी

समाचार शगुन उत्तराखंड 

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लाक के मासी में रामगंगा नदी में डूबने से दंपति की मौत हो गई। दोनों नदी में नहाने गये थे। इसी बीच नदी के भंवर की चपेट में आने से यह हादसा हो गया। सूचना मिलने के बाद चौखुटिया और मासी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव नदी से बाहर निकाले। नोएडा निवासी राहुल प्रजापति (28) अपनी पत्नी ममता (26) के साथ कुछ दिनों पहले पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने ससुराल चौखुटिया के कनरे गांव आए हुए थे। पूजा कार्यक्रम के बाद बीती बुधवार को दोनों मासी में रहने वाली ममता की ताई के घर आए हुए थे। दोपहर में खाना खाने के बाद दोनों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास रामगंगा नदी में नहाने आ गए। नहाते वक्त राहुल और ममता दोनों रामगंगा नदी के भंवर की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो वे मदद को दौड़े लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे।‌ इसकी सूचना तत्काल मासी पुलिस चौकी और चौखुटिया थाने में दी गई। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी के गहरे भंवर से दोनों शवों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल और ममता का विवाह इसी वर्ष मार्च में हुआ था। वे दोनों नोएडा में नौकरी करते थे। विवाह के बाद पहली बार कनरे गांव आए हुए थे। इधर, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here