हल्द्वानी: पर्वतीय उत्थान मंच के बोर्ड से संरक्षक का नाम हटाने पर बखेड़ा, एसडीएम ने इन्हें जारी किया नोटिस

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर के बोर्ड से असामाजिक तत्वों द्वारा संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर का नाम मिटाकर दूसरे का नाम लिखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में उपजिलाधिकारी ने मंच के अध्यक्ष व महामंत्री को नोटिस भेजा गया है। इस मामले में पिछले दिनों मंच के संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर ने उपजिलाधिकारी कोर्ट में अर्जी दी थी कि उनका कार्यकाल अप्रैल 2025 तक है, जो उपनिबंधक के रिकॉर्ड में दर्ज है। बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्वों ने मंच के बोर्ड से उनका नाम मिटाकर किसी दूसरे का लिख दिया है, जो गैरकानूनी है। कुंवर ने इसकी शिकायत कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, उपनिबंधक कार्यालय में की थी। इधर उपजिलाधिकारी ने मंच के अध्यक्ष व महामंत्री को नोटिस जारी कर 14 जून को उपजिलाधिकारी कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है। इधर कुंवर ने बताया कि वर्ष 1982 से वह मंच से जुड़े है, मंच की भूमि के लिए छात्र संघ अध्यक्ष रहते वह अपने साथियों के साथ जेल भी गए थे। कुंवर ने कहा कि उन्होंने हमेशा मंच में आम चुनाव कराने में पारदर्शिता की बात की है। इसी के कारण उनका नाम बोर्ड से मिटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई मंच को कुछ लोगों के चुंगल से छुड़ाना है, इसके लिए वह अंतिम समय तक लड़ेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here